Uttarakhand Board Secruitny how to apply; सन्निरक्षा के लिए कब और कैसे करें आवेदन जाने अंतिम तिथि

 

Uttarakhand Board Secruitny how to apply; सन्निरक्षा के लिए कब और कैसे करें आवेदन जाने अंतिम तिथि, सचिव उत्तराखंड बोर्ड रामनगर नैनीताल द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस वर्ष 2024 में हाई स्कूल / इंटरमीडिएट में सम्मलित परीक्षार्थी का परीक्षाफल दिनांक 30 अप्रैल 2024 को परीक्षाफल घोषित किया जा चूका है , ऐसे परीक्षार्थी यदि वे अपने किसी विषय में उत्तर पुस्तिका की सन्निरीक्षा करना चाहते हैं तो उन्हें 100 रूपए प्रति प्रश्नपत्र की दर से इ चालन के माध्यम से उत्तराखंड के किसी भी राजकोष / भारतीय स्टेट बैंक में सुसंगत लेखाशीर्षक (0202- शिक्षा, खेल,कला और संस्कृति , 01 - सामान्य शिक्षा , 102- माध्यमिक शिक्षा , 02 - बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क) के खाते में जमा कर , कोष- पत्र(चालान) की मूल प्रति एवं अंक पत्र की छाया प्रति ( इन्टरनेट की प्रति मान्य) सहित अपना सन्निरीक्षा आवेदन पत्र परिषद् कार्यालय में ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते हैं | 


छात्र इस आवेदन को परीक्षाफल घोषित होने के 30 दिन के भीतर ही जमा कर पाएंगे| जिसकी अंतिम तिथि 29 मई 2024 तय की गई है |

कैसे करे आवेदन 


ऑफलाइन आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है | ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए परिषद् की वेबसाइट www.ubse.co.in पर उपलब्ध लिंक "Apply for Scrutiny and photograph of answer Books" से भी जमा कर सकते हैं|


UBSE Board 10th, 12th Result 2024; उत्तराखंड 10 वी और 12 वीं बोर्ड रिजल्ट यहाँ देखें live


मूल्यांकन उत्तरपुस्तिका की छाया प्रति कैसे प्राप्त करें


जिन परीक्षर्थियों को अपनी वर्ष 2024 की परीक्षा की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करनी है वे निर्धारित शुल्क 400 रूपए प्रति प्रश्न पत्र की दर से जमा कर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|


UBSE Board 10th, 12th Result 2024; उत्तराखंड 10 वी और 12 वीं बोर्ड रिजल्ट यहाँ देखें live

Post a Comment

0 Comments